मानेश्वर समाचार।
21 अगस्त 2025
शिक्षक हुआ लाचार रे, संघर्ष को तेयार रे, ठगती आई सरकार रे, विभाग हुआ मककार रे, आदि गीत संगीत के साथ शिक्षकों ने शुरू किया अपना आंदोलन।
प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती से नाराज शिक्षकों ने शुरू की चौक डाउन स्ट्राइक।
लोहाघाट। जीआईसी के शिक्षकों ने आज सरकार की उस नीति के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसमें
प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती का जोरदार विरोध किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि एलटी से प्रवक्ता, प्रवक्ता से हेड मास्टर एवं हेड मास्टर ने प्रधानाचार्य पद पर ही नुक्तियों की जानी चाहिए।
आज शिक्षक संगठन के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य एसडी चौबे द्वारा रचित गीत के माध्यम से शिक्षक संघ की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष हरिहर भट्ट, शाखा मंत्री नवीन चंद्र पांडे, वरिष्ठ सदस्य विजय जोशी, विक्रम जीत सिंह चौहान, मोनिका सिंह, दीपक कुमार भट्ट, राजेंद्र गिरी, राजू शंकर जोशी, हैम चंद्र पांडे, प्रमोद पाटनी, कैलाश नाथ गोस्वामी, आदि ने विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।