मानेश्वर समाचार।
20 अगस्त 2025
पौड़ी के बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के निकट कलगड़ी में नवनिर्मित बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इससे कुमाऊं के रामनगर से संपर्क जुड़ गया है। गौरतलब है कि गत 6 अगस्त को भारी बारिश के कारण कलगड़ी में वर्ष 1970 में बना पुराना पुल ध्वस्त हो गया था जिससे क्संपर्क पूरी तरह कट गया था। मुख्यमंत्री इस आपदाग्रस्त क्षेत्र में स्वयं पहुंचे थे और उन्होंने तत्काल पुल निर्माण के निर्देश दिए थे।