*एनडीआरएफ टनकपुर टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलाया स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम*।

Spread the love

मानेश्वर समाचार।

चंपावत 21 अगस्त 2025

*एनडीआरएफ टनकपुर टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलाया स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम*

*बच्चों को किया आपदा से निपटने के लिए तैयार*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपाय सिखाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ (NDRF) टनकपुर टीम द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, टनकपुर में एक स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों की बुनियादी जानकारी दी। विद्यार्थियों को भूकंप, आग, बाढ़ तथा अन्य आकस्मिक आपदाओं के समय सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक तकनीकें और प्राथमिक उपचार के तरीके भी सिखाए गए।

टीम ने बच्चों को मॉक ड्रिल कराकर आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित स्थान तक पहुँचने, घबराहट से बचने और एक-दूसरे की सहायता करने के व्यावहारिक तरीके समझाए। इस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि आपदा की स्थिति में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम कैसे काम करती है तथा आमजन को किस प्रकार सहयोग करना चाहिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेंद्र पटवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि उनमें आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालयों और महाविद्यालयों में नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

एनडीआरएफ टनकपुर टीम का यह प्रयास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को यह संदेश दिया गया कि आपदा से पहले सतर्कता और प्रशिक्षण ही आपदा प्रबंधन का सबसे सशक्त साधन है।

Jaya punetha editor in chief ।

Jaya Punetha

Editor in Cheif (प्रधान संपादक)