पाली गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर: 36 पशुओं का उपचार, सभी पशुओं का पूर्ण टीकाकरण*।

Spread the love

चम्पावत 18 नवम्बर 2025

*पाली गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर: 36 पशुओं का उपचार, सभी पशुओं का पूर्ण टीकाकरण*

राजकीय पशु चिकित्सालय सिप्टी, चंपावत द्वारा ग्राम पाली (ब्लॉक चंपावत) में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पशुपालकों को उन्नत पशुपालन तकनीकों, मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन, कृषि क्रेडिट कार्ड (KCC) सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

साथ ही, ग्राम में पूर्व में संचालित खुरपका-मुंहपका (FMD) टीकाकरण अभियान का मैदानी सत्यापन भी किया गया, जिसमें पाया गया कि ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

शिविर में कुल 36 पशुओं का उपचार किया गया तथा आवश्यक दवाओं एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

शिविर के संचालन में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा बठला एवं वैक्सीनेटर श्रीमती रेखा पाण्डे की सहभागिता रही।

Jaya punetha editor in chief ।

Jaya Punetha

Editor in Cheif (प्रधान संपादक)