चम्पावत 20 नवम्बर 2025
*बनबसा में लीगेसी वेस्ट समाधान: वैज्ञानिक पद्धति से शहर हो रहा स्वच्छ और सुंदर*
*वर्षों की समस्या का समाधान: बनबसा में 4400 टन कचरे के निस्तारण का कार्य अंतिम चरण में*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बनबसा में वर्षों से जमा पड़े कचरे (लीगेसी वेस्ट) को हटाने की दिशा में नगर पंचायत बनबसा द्वारा व्यापक और वैज्ञानिक अभियान चलाया जा रहा है।
दो वर्ष पूर्व तैयार डीपीआर के अनुसार लीगेसी वेस्ट की मात्रा लगभग 4037 मीट्रिक टन आँकी गई थी, जो बढ़कर वर्तमान में लगभग 4400 मीट्रिक टन हो गई। नगर की दीर्घकालिक समस्या रहे इस वेस्ट के समाधान हेतु नगर पंचायत ने चरणबद्ध एवं वैज्ञानिक प्रक्रिया अपनाई।
पहले चरण में कूड़े पर बायोकल्चर का छिड़काव कर विंड्रोज़ तैयार किए गए। इसके बाद दूसरे चरण में ट्रोमल मशीन से कचरे को छानकर प्राप्त मिट्टी और सी.डी. वेस्ट को अलग किया गया, जिसका उपयोग जनहित में गड्ढों को भरने व सड़कों के निर्माण में किया जाएगा। शेष आरडीएफ को अधिकृत कम्पनियों को भेजा जा रहा है, जहाँ इसका उपयोग वेस्ट-टू-एनर्जी के रूप में किया जाएगा।
नगर पंचायत बनबसा के गठन वर्ष से ही नगर पंचायत कार्यालय के सामने, चूना भट्टा रोड के पास पृथक्करण के बाद कूड़ा एकत्रित किया जाता रहा। इसी स्थान के निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा, बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, मिनी स्टेडियम एवं कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क स्थित है। इससे आसपास के नागरिकों, संस्थानों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार लीगेसी वेस्ट हटाने की मांग की जाती थी।
वर्तमान में यह निस्तारण कार्य अपने अंतिम चरण में है। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण घटेगा, बल्कि नगर की स्वच्छता, सुन्दरता और स्वास्थ्य सुरक्षा में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही नगर पंचायत बनबसा की स्वच्छता रैंकिंग में भी बड़ा सुधार संभावित है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र होने के नाते यह कार्य चम्पावत को आदर्श जिला बनाने की उनकी परिकल्पना को और मजबूती प्रदान करेगा तथा बनबसा एवं आसपास के लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।
