आपदा प्रबंधन बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर दिया जोर* ।

Spread the love

मानेश्वर समाचार।

चंपावत 21 अगस्त 2025

*आपदा प्रबंधन बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर दिया जोर*

*सभी सड़क मार्ग त्वरित खोलने व यातायात सुचारु रखने के निर्देश*

अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी स्थिति में सभी सड़क मार्गों को त्वरित गति से खोला जाए ताकि यात्रियों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने विद्युत, पेयजल एवं खाद्य सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी क्षेत्र में बाधा आने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा एम्बुलेंस सेवाएं 24×7 अलर्ट मोड में रहें।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस एवं यातायात विभाग को पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता रखने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया।

नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों को सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए गए ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण हो और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक समय पर आपूर्ति पहुँचाई जाए।

संचार व्यवस्था को हर स्थिति में चालू रखने और आपदा सम्बन्धी सूचना का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और त्वरित संचार के माध्यम से कार्य करने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, ईई लोनिवि एम सी पलड़िया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Jaya punetha editor in chief ।

Jaya Punetha

Editor in Cheif (प्रधान संपादक)