जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण, उपजिलाधिकारी की कार्रवाई तेज*।

Spread the love

चम्पावत 20 नवम्बर 2025

*जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण, उपजिलाधिकारी की कार्रवाई तेज*

*सेवा वितरण में सुधार हेतु चम्पावत में जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पारदर्शी, जवाबदेह और जनकेंद्रित प्रशासन सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट एवं कड़े निर्देश जारी किए हैं।

इसी क्रम में चम्पावत में उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या ने विभिन्न जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ जनसेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवंटित होने के बावजूद नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे थे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सेवाओं के लिए अनावश्यक यात्रा और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

उपजिलाधिकारी ने नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए ऐसे जनसुविधा केंद्रों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु अपनी आख्या प्रेषित की। साथ ही एक केंद्र व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से संचालित पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया।

उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में संचालित सभी जनसुविधा केंद्रों को नियमों, दिशा-निर्देशों और सेवा मानकों के अनुरूप ही कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की व्यापक और नियमित जांच जारी रहेगी ताकि आमजन को सभी सेवाएँ पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध रूप से प्राप्त होती रहें।

Jaya punetha editor in chief ।

Jaya Punetha

Editor in Cheif (प्रधान संपादक)