चम्पावत 18 नवम्बर 2025
*हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2026: खटौली व डांडाककनाई में नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित*
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 की तैयारियों एवं परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 44 परीक्षा केंद्रों ( पिछले वर्ष 42) का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इनमें कक्षा 10 के 2,079 तथा कक्षा 12 के 2,477 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 5,356 छात्र-छात्राएँ परिषदीय परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
*इस वर्ष खटौली एवं डांडाककनाई में दो नए परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।*
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, एवं अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित की जाएँ। साथ ही उन्होंने नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण नाथ गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
